Apple-Samsung पर इटली ने लगाई पाबंदी, भरना पड़ेगा इतना हर्जाना
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: movilzona.es
इटली के Anti-Trust Watchdog ने आज कहा कि वे Apple Inc. (AAPL.O) और Samsung Electronics Co Ltd (005930.KS) पर 5 मिलियन यूरो की पैनल्टी लगाते हैं क्योंकि इन दोनों कंपनियों ने मोबाइल फोन को धीमा करने के लिए एक खास तरह के सॉफ्टवेयर अपडेट का इस्तेमाल किया है। वहीं इसके अलावा Apple Inc. पर भी करीब 5 यूरो की पैनल्टी लगाई गई क्योंकि वो ग्राहक को ये बताने में असफल रहे कि किस तरह से फोन की बैटरी को बदला या व्यवस्थित किया जा सकता है।