x

ISRO के 'बाहुबली' जीएसएलवी मार्क 3 के ज़रिये GSAT-29 सफलता पूर्वक लॉन्‍च

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: isro.gov.in

भारत के सबसे भारी रॉकेट बाहुबली को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से सफलता पूर्वक लॉन्च किया गया। इसरो के जियोसिंक्रोनस सैटेलाइट लॉन्च व्हिकल मार्क III ने अपनी दूसरी उड़ान में संचार उपग्रह GSAT-29 को भू स्थिर कक्षा में सफलता पूर्वक स्थापित किया। इसे लेकर मंगलवार दोपहर 2.50 बजे काउंटडाउन शुरू हो गया था। इसे आज शाम 5.08 बजे लॉन्च किया गया। श्रीहरिकोटा से लॉन्च होने वाला ये 76वां और भारत द्वारा बनाया गया 33वां संचार सेटेलाइट है।