ISIS प्रभावित मॉड्यूल: बंदूकों को टेस्ट करने के लिए चुना गया था दिवाली का दिन- NIA
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
आतंकी संगठन ISIS से प्रभावित मॉड्यूल 'हरकत उल हर्ब ए इस्लाम' से जुड़े लोगों ने बंदूकों की जांच के लिए दिवाली का दिन चुना था। इस दिन पटाखों की आवाज में इनकी बंदूकों की आवाज छिप गईं। 26 दिसंबर को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और एटीएस ने संयुक्त तौर पर उत्तर प्रदेश और दिल्ली की 16 जगहों पर छापा मारा था। जहां इन लोगों के छुपे रहने की आशंका थी। इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किए और 10 लोगों को हिरासत में लिया।