x

आयरलैंड में समुद्र में मिली 23 करोड़ रु. की 270 किलो वजनी और 8.5 फीट लंबी ब्लूफिन टूना फिश

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

आयरलैंड के समुद्र किनारे डेव एडवर्ड नामक एक व्यक्ति को 270 किलो वजनी और 8.5 फीट लंबी ब्लूफिन टूना मछली मिली। जिसे एडवर्ड ने पकड़कर कुछ देर बाद ही समुद्र में छोड़ा। इसे लेकर एडवर्ड ने कहा कि वो कमर्शियल इस्तेमाल के लिए फिशिंग नहीं करते। आइरिश मीडिया के मुताबिक, इस साल पकड़ी गई यह अब तक की सबसे बड़ी मछली है। इसकी कीमत 3 मिलियन यूरो करीब 23 करोड़ रुपए तक हो सकती है।