बाजार का उतार चढ़ाव देख निवेशक घबराए, बीते 4 दिन में Withdrawal किए 9,355 करोड़ रूपये
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: 24 Carat Financial Services
भारतीय शेयर मार्केट से FPI द्वारा निकासी का दौर जारी है। अक्टूबर की शुरूआत में ही FPI ने 9,355 करोड़ रुपये की निकासी की है। ये निकासी भारतीय शेयर बाजार में रोजाना हो रहे नुकसान को देखते हुए विदेशी निवेशकों द्वारा की जा रही है। इसमें से 7,094 करोड़ रुपये इक्विटी बाजार से और 2,261 करोड़ रुपये डेट मार्केट से निकाले गए। पिछले महीने FPI ने भारतीय शेयर मार्केट में 21,000 करोड़ रुपये व जुलाई-अगस्त में 7,400 करोड़ रुपये डाले थे।