भारतीय मूल का रनवीर बना ब्रिटेन का सबसे युवा अकाउंटेंट, स्कूल में पढ़ते हुए खोली कंपनी
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Social Media
साउथ लंदन में रहने वाले भारतीय मूल के 15 वर्षीय रणबीर सिंह संधू ने स्कूल जाते हुए अकाउंटेंसी की कंपनी खड़ी की। 12 साल की उम्र में कारोबार शुरू करने वाले रनबीर का लक्ष्य 25 साल की उम्र तक करोड़पति बनना है। संधू अपनी सेवाओं के लिए प्रति घंटे 12 पाउंड से 15 पाउंड के बीच शुल्क लेते है। वो एक दिन में करीब 10 क्लाइंटों का काम करते हैं।