x

India Post ने घाटे के मामले में BSNL और Air India को भी पछाड़ा

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

India Post ने घाटे के मामले में BSNL और Air India को भी पीछे छोड़ दिया है। वित्त-वर्ष 2018-19 में India Post को कुल 15,000 करोड़ का घाटा हुआ है। घाटे के लिए बदनाम दूसरी सरकारी कंपनी BSNL को वित्त-वर्ष 2018-19 में 7,500 करोड़ और एयर इंडिया को वित्त-वर्ष 2017-18 में 5,337 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ। गौरतलब है कि अब India Post सबसे ज्यादा घाटे वाली सरकारी कंपनी है।