Human Space Mission के बाद अपना खुद का Space Station बनाएगा भारत: ISRO प्रमुख
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
ISRO प्रमुख के. सीवान ने आज बताया कि गगनयान मिशन का विस्तार करते हुए भारत अपना स्पेस स्टेशन लॉन्च करने जा रहा है। सीवान ने बताया- ह्यूमन स्पेस मिशन के बाद भारत अपना खुद का स्पेस स्टेशन बनाने जा रहा है। इससे पहले सरकार और इसरो ने जानकारी दी थी कि 15 जुलाई को लॉन्च होनेवाले मिशन चंद्रयान-2 के साथ ही भारत की नजर अब वीनस और सूर्य पर है।