x

3,07,15,82,500 रुपये के लिए लड़ रहे हैं भारत-पाकिस्तान, ब्रिटेन करेगा फैसला

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

1947 में Partition के वक्त हैदराबाद के निजाम ओसामा अली खान ने पाकिस्तान को 1,007,940 यूरो लंदन के नैटवेस्ट बैंक में सुरक्षित रखने के लिए दिया था। जिनपर ब्याज लगकर ये रकम 35 मिलियन यूरो यानी 3,07,15,82,500 रुपये हुई। जिसके लिए भारत-पाक ब्रिटेन कोर्ट में लड़ रहे हैं। ये रकम किसकी होगी? इसका फैसला ब्रिटेन की अदालत करेगी। हालांकि पाकिस्तान निजाम की इस रकम पर अपना दावा ठोंक रहा है।