NSG पर भारत को मिला US का साथ, चीन अभी भी बना हुआ है अड़चन
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: The Financial Express
NSG में भारत की सदस्यता के लिए भले ही चीन अड़ंगा लगा रहा हो, लेकिन अमेरिका भारत के समर्थन में है। गुरुवार को ट्रंप प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि- चीन के वीटो के कारण ही भारत NSG की सदस्यता हासिल नहीं कर पाया है, लेकिन अमेरिका NSG में भारत की सदस्यता की वकालत करता रहेगा, क्योंकि भारत इसके सभी मानदंडों को पूरा करता है। 2+2 वार्ता के दौरान भारत-अमेरिका NSG की सदस्यता जल्द-से-जल्द दिलाने के लिए एकसाथ मिलकर काम करने पर सहमत हुए थे।