x

IT विभाग ने छापेमारी में जब्त की 433 करोड़ की संपत्ति, कब्र खोदकर निकाला सोना

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: Shortpedia

IT विभाग ने चेन्नई-कोयंबटूर शहरों की 72 जगहों पर 29 जनवरी को सर्च ऑपरेशन शुरू किया था जो 6 फरवरी को खत्म हुआ. इस ऑपरेशन में सरवन स्टोर्स ब्रामनदमई, जी स्क्वॉयर और लोटस कंपनी के ठिकानों पर छापेमारी कर 433 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति जब्त की है. वहीं अफसरों ने कार्रवाई के तहत कब्र भी खोद डाले और वहां से 25 करोड़ नकद, 12 किलो सोना और 626 कैरेट हीरा जब्त किए. बता दें कि IT विभाग को सरवन स्टोर के मालिक और 2 रीयल्टी कंपनी के बीच डीलिंग के बारे में पता चल गया था.