MP में कमलनाथ के सहयोगियों पर आयकर विभाग की रेड जारी, जब्त किए 281 करोड़
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
MP में इनकम टैक्स की रेड तीसरे दिन भी जारी है। मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के घर में आईटी रेड के बाद अब उनके सहयोगी अश्विन शर्मा के घर पर आईटी की छापेमारी जारी है। आयकर विभाग के 300 कर्मियों ने यहां से बाघ की खाल बरामद की है। इसके बाद वन विभाग की टीम यहां पहुंची है। IT ने करीब 281 करोड़ रुपये की बेहिसाबी नकदी के रैकिट का पता लगाया है।