x

"लॉटरी किंग" के 70 ठिकानों पर छापेमारी में 595 करोड़, सोना, चांदी डायमंड मिला

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

IT ने "लॉटरी किंग" मार्टिन सेंटिआगो के कोयंबटूर, चेन्नई, कोलकाता, गंगटोक, मुंबई और दिल्ली में स्थित 70 ठिकानों पर छापेमारी की। 30 अप्रैल को शुरू हुई कार्रवाई में कई बड़े खुलासे हुए। इस कार्रवाई में 595 करोड़ रुपये की अवैध रकम मिली। सोने और डायमंड ज्वैलरी मिली, जिनकी कीमत तकरीबन 24.57 करोड़ रुपये हो सकती है। जांच के अगले ही दिन 1 मई को मार्टिन सेंटिआगो से पूछताछ की गई।