अगर पाक नहीं हुआ एफएटीएफ ग्रे लिस्ट से बाहर तो आईएमएफ रोक देगा फंडिंग
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
आईएमएफ ने हालिया पाकिस्तान की फंडिग रोकने की बात कही है। अगर पाकिस्तान एफएटीएफ ग्रे लिस्ट से बाहर नहीं निकलता तो आईएमएफ ये कदम उठाएगा। दरअसल, एफएटीएफ द्वारा दिए गए 27 में से 25 कार्रवाई बिंदुओं पर पाकिस्तान फेल हुआ। चरमराती पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था के मद्देनजर आईएमएफ की प्रतिनिधि मिस सांचेज ने ये बात कही। ये बिंदु पाकिस्तान समर्थित आतंकी समूहों की फंडिंग की जांच करने के लिए दिए गए थे।