x

IIT रुड़की के छात्रों ने शुरू किया अनोखा Startup, पानी से चलने वाली कारें बनाएगी कंपनी

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: livemint.com

IIT रुड़की के छात्रों ने लॉग 9 मैटीरियल नाम से एक स्टार्टअप शुरू किया है। इस स्टार्टअप ने पानी आैर एल्युमीनियम से पैदा होने वाली एनर्जी से चलने वाली एक इलेक्ट्रिक कार बनार्इ है। IIT रुड़की के छात्रों के इस माॅडल की खास बात ये है कि इस एनर्जी के जरिए कार एक लीटर पानी में 300 KM. का सफर तय कर सकेगी। वैसे तो दुनियाभर में काफी वाहन पानी से चलते देखे गए हैं। लेकिन भारत में पहली बार इस तरह की टेक्नोलाॅजी को विकसित किया गया है।