हंगरी: 'दासता कानून' लागू होने पर 15000 लोगों ने किया हंगामा, जानें क्या है ये कानून
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Reuters
हंगरी सरकार द्वारा हालिया पारित 'दासता कानून' के खिलाफ करीब 15000 लोगों ने रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। जहां प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर ग्रेनेड फेंके। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी लोगों पर आंसू गैस के गोले छोड़े। आपको बता दें 'दासता कानून' के तहत हंगरी में कोई कंपनी अगर चाहे तो अपने कर्मचारियों से 250 से 400 घंटे तक अतिरिक्त काम करा सकती है और उसके बदले कर्मचारियों को भुगतान करने में भी 3 साल की देरी कर सकती है।