27 साल की अंकिति ने खड़ी की 7 हजार करोड़ रुपये की कंपनी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
Zilingo ने हालिया फंडिंग में 1557 करोड़ रुपये जुटाए। जिसके बाद कंपनी की कुल वैल्यू करीब 7 हजार करोड़ रुपये हुई और अंकिति बोस एशिया में 90 करोड़ डॉलर से ज्यादा वैल्यू वाली कंपनी की सबसे युवा फाउंडरों में शामिल हुईं। 27 वर्षीय अंकिति ने 2014 में अपने दोस्त ध्रुव के साथ मिलकर 20 लाख रुपये से Zilingo बनाई। अंकिति को 4 साल पहले बैंकॉक भ्रमण पर ऑनलाइन फैशन प्लेटफॉर्म खड़ा करने का आइडिया मिला।