हिमाचल प्रदेश: जगह-जगह हो रहा भूस्खलन, मुश्किल हुईं पर्यटकों की राहें
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Twitter@ANI
बर्फ देखने को हजारों सैलानी मनाली का रुख कर रहे है लेकिन जगह-जगह हो रहे भूस्खलन से पर्यटकों की दिक्कते कम नही हुई हैं। आज कुल्लू मनाली नेशनल हाइवे कई जगह भूस्खलन से बंद हो गया। बता दें गेमन पुल से लेकर मनाली तक जगह जगह पत्थर और मलबा गिरा है, जिससे सड़के बंद हो गई। नेशनल हाइवे में सफर जोखिम भरा हो गया है। नेशनल हाइवे 2 घण्टे बन्द रहने के बाद बहाल हो गया, लेकिन वामतट मार्ग जगतसुख और प्रीणी के पास मलबा गिरने से अभी भी बंद है।