HCL Technologies का सबसे बड़ा सौदा, 12780 करोड़ रु में IBM के 7 सॉफ्टवेयर खरीदेगी HCL
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
IT कंपनी HCL Technologies 12780 करोड़ रु. में अमेरिकी कंपनी IBM के 7 सॉफ्टवेयर खरीदेगी। HCL ने बीते दिन इसकी जानकारी दी। ये HCL का अब तक का सबसे बड़ा अधिग्रहण है। ये डील अगले साल के बीच में ही पूरी हो जाएगी। हालांकि इसके लिए रेग्युलेटर्स की इजाजत लेनी होगी। कंपनी सिक्योरिटी, मार्केटिंग और कॉमर्स से जुड़े सॉफ्टवेयरों का अधिग्रहण करेगी। IBM जिन 7 सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट को बेच रहा है, उनमें बिगफिक्स, यूनिका और कनेक्शंस शामिल हैं।