एक फिल्म को लेकर 'गुलजार-राखी' के रिश्ते में आ गई थी दरार, बिना तलाक के हो गए थे अलग
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: Shortpedia
ऑस्कर, ग्रैमी, पद्म भूषण और 20 बार फिल्मफेयर से नवाजे जा चुके बॉलीवुड के मशहूर गीतकार गुलजार अपने अफेयर्स को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं. उन्होंने बॉलीवुड की एक्ट्रेस राखी से साल 1973 में लव मैरिज की थी और शादी के कुछ वक्त बाद ही उनकी बेटी मेघना का जन्म हुआ था. मगर, फिल्म कभी-कभी की वजह से दोनों अलग हो गए थे, क्योंकि गुलजार नहीं चाहते थे कि राखी काम करें लेकिन राखी ने फिल्म के लिए हामी भर दी.