Chandrayaan 2 ने किया ऑर्बिट में प्रवेश, पीएम ने दी बधाई
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Twitter@ISRO
ISRO का दूसरा मून मिशन Chandrayaan-2 सफलतापूर्वक लॉन्च हो गया और चंद्रयान-2 ने ऑर्बिट में प्रवेश कर लिया है। इसी के साथ 16:23 मिनट का वो चिंताजनक समय भी ISRO ने दूर कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसरो को चंद्रयान-2 के सफल लॉन्चिंग की बधाई दी। उन्होंने खुद लॉन्चिंग की लाइव वीडियो देखी। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने सदन में वैज्ञानिकों को बधाई देने वाला प्रस्ताव पेश किया।