x

हर साल बढ़ रही है भारतीय अर्थव्यवस्था की वृध्दि दर, हो रहा भारत का विकास- UN

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

भारतीय GDP 2018-19 में 7.4% और अगले 2019-20 में 7.6% रहेगी। UN की WESP की एक रिपोर्ट में ये अनुमान लगाया गया है। जिसके मुताबिक 2020-21 में भारत की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर 7.4% रहेगी। इसके अलावा रिपोर्ट में कहा गया है कि वृद्धि को मजबूत निजी उपभोग और अधिक विस्तार वाले वित्तीय रुख और पिछले सुधारों के लाभ से सहारा मिल रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक मध्यम अवधि की वृद्धि दर के लिए निजी निवेश में सतत सुधार महत्वपूर्ण है।