गूगल पर लगा 12.24 लाख करोड़ रुपये का जुर्माना
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
गूगल पर अमेरिका के फेडरल ट्रेड कमीशन ने 12.24 लाख करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया। दरअसल, यूट्यूब ने गैरकानूनी तरीके से बच्चों का डाटा इकट्ठा किया। फिर उसे थर्ड पार्टी कंपनियों के साथ शेयर किया था। बता दें युट्यूब गूगल की सहयोगी कंपनी है। इसी के चलते गूगल पर ये जुर्माना लगा है। गौरतलब है कि युट्यूब ने डाटा इकट्ठा करने के लिए माता-पिता तक से सहमति नहीं ली थी।