Google छोड़कर बेचने लगा समोसा, कपंनी का सालाना टर्नओवर 50 लाख के पार
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Zee News
आज हर कोई गूगल जैसी कंपनी में काम करना चाहेगा, लेकिन मुबंई के मुनाफ कपाड़िया ने गूगल की नौकरी छोड़कर समोसा बेचने पर ज्यादा फोकस किया। कुछ साल गूगल में काम करने के बाद भारत में अपना रेस्टोरेंट 'द बोहरी किचन' चलाने वाले मुनाफ कपाड़िया के मुताबिक उन्हें फूड चैन चलाने का आइडिया अपनी मां से मिला, क्योंकि वो काफी लजीज खाना पकाती हैं। जिसके बाद 50 लाख सालाना कमाने वाली द बोहरी किचन शुरू हुई। बी टाऊन सेलेब्रिटीज भी द बोहरी किचन के दिवाने हैं।