Call Logs, Phone Contact List, SMS की प्राइवेसी को लेकर Google ने किया बड़ा बदलाव
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
Google+ डेटा लीक के बाद Google नई प्ले स्टोर पॉलिसी लाया है। Google की ये पॉलिसी यूजर्स के लिए खासी फायदेमंद है। नई पॉलिसी के तहत भारत में शॉपिंग, न्यूज, पेमेंट्स, गेमिंग व दूसरे सेगमेंट के टॉप ऐप्स के लिए कई बदलाव किए हैं। यूजर्स की प्राइवेसी सुनिश्चित करने के लिए नई पॉलिसी को इस तरह तैयार गया किया है कि Apps को यूजर की Call Logs, Phone contact list, SMS, Calendar Event व दूसरी चीजों तक पहुंच बनाने में काफी मुश्किल होगी।