x

‘Father Of Android’ एंडी रूबीन बचाता रहा गूगल, लगे थे यौन उत्पीड़न के आरोप

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

एक अमेरिकी समाचार पत्र ने कहा है कि 2013 में ‘फादर ऑफ एंड्रॉयड’ एंडी रूबीन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा था। इसके बावजूद गूगल ने एंडी को बचाया और एग्जिट प्लान के तहत उन्हें 9 करोड़ डॉलर (660 करोड़ रुपए) भी दिए। एंडी रूबीन की कंपनी Android Inc. को गूगल ने 17 अगस्त 2005 को 50 करोड़ डॉलर में खरीदा था। अखबार ने कई डॉक्यूमेंट्स और इंटरव्यू के जरिए लोगों को बताया कि यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद भी गूगल ने कैसे रूबीन को बचाया?