तेल अवीव में जल्द खुलेगा Google Startup Campus, मिलेंगी ये सुविधाएं
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
Google विस्तार करने के मकसद से इजरायल के तेल अवीव में Google Startup Campus खोलने जा रहा है, इसकी जानकारी Google ने दी है। तेल अवीव उन बाकी 6 शहरों में से एक है, जिनमें Google Startup Campus होगा। ये 6 शहर लंदन, मैड्रिड, साओ पाउलो, सियोल और वारसॉ हैं। बता दें 2012 में तेल अवीव कैंपस की लॉन्चिंग के बाद साल 2013 में महिला उद्यमियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। जिसके बाद बाकी Google Startup Campus में भी इसे लागू किया गया।