Google और Apple ने अपने-अपने Stores से हटाईं 3 संदिग्ध डेटिंग ऐप
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
Federal Trade Commission से चेतावनी मिलने के बाद Google Play Store और Apple Store ने अपने प्लेटफ़ॉर्म से 3 डेटिंग ऐप FastMeet, Meet24 & Meet4U को हटाया। आरोप थे कि ऐप का इस्तेमाल यौन दरिंदों द्वारा बच्चों को खोजने के लिए किया जा रहा था। FTC वकील Lisa Weintraub Schifferle ने बताया- सभी ऐप Ukrainian firm Wildec द्वारा बनाई गई, जो COPPA और FTC के नियमों का उल्लंघन करती हैं।