39 जगहों से गुजरती 'गंगा' का पानी नहीं है पीने लायक- रिपोर्ट
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Wikipedia
गंगा नदी की सफाई के दावे कर रहे प्रशासनिक अधिकारियों को बड़ा झटका लगा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने अपने ताजा अध्ययन में कहा है कि जिन 39 स्थानों से होकर गंगा नदी गुजरती है, उनमें से केवल एक जगह का पानी ही पीने योग्य है। बोर्ड ने अपने ताजा अध्ययन में पाया कि जिस स्थान पर गंगा का पानी पीने योग्य है, वो भी मॉनसून में हुई बारिश के कारण शुध्द हुआ है। मॉनसून के बाद केवल ‘हरिद्वार’ में ही गंगा का पानी ‘साफ’ था।