आज से बैंकों में बदल रहा ये नियम, RTGS और NEFT करना हुआ फ्री
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
आज से बैंकों में RTGS और NEFT करना फ्री हुआ। RBI ने ये फैसला किया है कि 1 जुलाई 2019 से RTGS और NEFT ट्रांजैक्शन पर अब किसी तरह का शुल्क नहीं लगेगा। वहीं RTGS से पैसे भेजने का समय डेढ़ घंटे बढ़ाकर शाम 6 बजे तक हुआ। ऐसे में कोई भी रकम RTGS और NEFT करने पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। जिससे ऑलनाइन लेन-देन को बढ़ावा मिलेगा।