अब से बाजार में मिलेंगे पतंजलि के दूध, दही, छाछ, पनीर
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Business Today
दवाओं और रीटेल के बाजार में परचम लहरान के बाद बाबा रामदेव की पतंजलि डेयरी मार्केट में टक्कर देने को तैयार है। आज दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम सेबाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण डेयरी उत्पादों को लॉन्च करेंगे। जिसके बाद पतंजलि का दूध, दही, छाछ, पनीर बाज़ार में उपलब्ध होगा। साथ ही पतंजलि के उत्पाद दिव्यजल, यूरिया रहित पशु आहार दुग्धामृत और सौर उर्जा के उपकरणों की प्रदर्शनी देखेंगे। वहीं पतंजलि किम्भो सोशल मीडिया ऐप्प लाने की घोषणा कर चुकी है।