फ्रांस की सेना ने 2 दिनों में माली में 30 आतंकवादियों को किया ढेर
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: News Track Live
फ्रांस में सशस्त्र बलों के आतंकवाद विरोधी बलों ने माली में अल-कायदा सें जुड़े कम से कम 30 कट्टरवादियों को बीते 2 दिनों में ढेर कर दिया है। फ्रांस की सशस्त्र बलों की मंत्री फ्लोरेंस पार्ली ने ट्विटर पर जारी एक बयान में कहा कि गुरुवार और शुक्रवार की रात चलाए गए अभियान में मुख्य जिहादी सरगना हमदून कूफा के भी मारे जाने की संभावना है। कूफा अल-कायदा से जुड़े फुलानी जिहादी समूह कतिबत माकिना का सरगना है, जिसे JNIM भी कहा जाता है।