2 लाख से अधिक लोगों के साथ मंगल पर पहुंचे 'इनसाइट लेंडर' ने भेजी पहली तस्वीर और संदेश
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
सोमवार को मंगल ग्रह पर उतरे इनसाइट लैंडर की तस्वीर और संदेश नासा ने प्राप्त कर लिए हैं। संदेश में लिखा है कि सारे पैनल खुले हुए हैं और उन्हें मंगल ग्रह पर धूप मिल रही है। जिससे मालूम होता है कि मंंगल ग्रह पर धूप होने के चलते इनसाइट लैंडर को ईंधन की परेशानी नहीं आएगी। इस यान ने 2,42,9807 लोगों के नाम के साथ करीब 7 महीने में 48.2 करोड़ किमी. की दूरी तय की। मंगल की कक्षा में प्रवेश करते समय इसकी रफ्तार 19 हजार 800 किमी. थी।