x

बढ़ी किसानों की आय, अब हर महीने बढ़ रहा धनोपार्जन- रिपोर्ट

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

13 अप्रैल 2016 को डबलिंग फार्मर्स इनकम कमेटी के रुप में गठित कमेटी ने हालिया दावा किया है कि पीएम मोदी के कथनानुसार किसानों की इनकम पहले के मुकाबले बढ़ गई है। जिसके मुताबिक किसानों की औसत सालाना आय 96,703 रु. हो गई है। मतलब 8058.58 रुपये प्रति माह। मोदी सरकार ने फरवरी 2016 में ये लक्ष्य बनाया था कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी की जाएगी। डबलिंग फार्मर्स इनकम कमेटी के हवाले से कृषि मंत्रालय ने एक रिपोर्ट संसद में पेश की है।