महाराष्ट्र: 2657 किलो प्याज बेचने पर मिले सिर्फ 6 रुपए, किसान ने CM को भेजी कमाई
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
महाराष्ट्र के अहमदनगर के एक किसान ने प्याज की कीमतों में आई जबर्दस्त गिरावट और प्याज बेचने पर मिलने वाली मामूली रकम को लेकर अपना विरोध दर्ज कराने की खातिर CM देवेंद्र फडणवीस को 6 रु. का मनी ऑर्डर भेजा है। श्रेयस अभाले नामक किसान ने बाजार में 2657 किलो प्याज 1 रु. प्रति किलो की दर से बेची थी। जहां बाजार का खर्च निकालने के बाद उसके पास महज 6 रुपए बचे। इस 6 रु. की बचत को उसने CM देवेंद्र फडणवीस को मनी ऑर्डर कर विरोध जताया है।