Facebook के Portal और Portal Plus स्मार्ट स्पीकर लॉन्च, एक बार में 7 लोग कर सकेंगे Video Calling
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
फेसबुक ने 2 स्मार्ट स्पीकर Portal और Portal Plus लॉन्च किए हैं। वीडियो कॉलिंग के लिए बनी दोनों डिवाइस से एक बार में 7 लोगों से वीडियो कॉल हो सकेगी। फेसबुक ने इन डिवाइस में प्राइवेसी-सिक्योरिटी का खासा ध्यान रखा है। अमेरिका में इनकी प्री-बुकिंग शुरू हो गई है, हालांकि भारत में इनकी लॉन्चिग की कोई जानकारी नहीं है। फेसबुक ने Portal की कीमत 199 डॉलर (करीब 14, 700 रुपए) और Portal Plus की कीमत 349 डॉलर (करीब 25,800 रुपए) रखी है।