x

फेसबुक ने भारतीय स्टार्टअप मीशो में किया निवेश

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Shortpedia

फेसबुक ने भारतीय स्टार्टअप मीशो में अल्पांश हिस्सेदारी खरीदी है। यह फेसबुक का भारत में दूसरा निवेश है। 2014 में उसने लिटिल आई लैब्स का अधिग्रहण किया था। मीशो सोशल मीडिया के जरिए ऑनलाइन कारोबार स्थापित करने में मदद करता है। मीशो के प्लेटफॉर्म पर 20 लाख विक्रेता हैं, जिनमें से 80 फीसदी महिलाएं हैं। मीशों महानगरों से बाहर टीयर -2 और 3 शहरों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।