x

ट्रेस हो सकते हैं Facebook और WhatsApp मैसेज, IIT Madras के प्रोफेसर ने HC से कहा

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

IIT मद्रास के एक प्रोफेसर ने दावा किया है कि WhatsApp और Facebook के मैसेज ट्रेस कर पाना मुमकिन है। दोनों Platforms में Sender और Receiver के बीच का Origin मालूम किया जा सकता है। बता दें सरकार WhatsApp और Facebook से कहती रही है कि दोनों कंपनियां एक ऐसा टूल बनाकर दें, जिससे इन Platforms पर Message के Origin को आसानी से ट्रेस किया जा सके। इसका मकसद फेक न्यूज और अफवाहें रोकना है।