भारत को रूसी हथियारों का निर्यात 42% गिरा, भारत नंबर 2 तो सउदी नंबर 1
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
Stockholm International Peace Research की रिपोर्ट के मुताबिक रूस से भारत को होने वाले हथियारों के निर्यात में करीब 42% तक की गिरावट आई है। जिसके चलते नंबर 1 से फिसलकर भारत हथियारों का दूसरा सबसे बड़ा आयतक देश बन गया है और सउदी अरब नंबर 1 बन गया है। इसका कारण PM मोदी की विदेशी हथियारों पर देश की निर्भरता कम करने की कोशिश है। हथियारों की डिलीवरी में देरी भी इसकी वजह है।