कॉलेज प्लेसमेंट की बजाय अब ऑनलाइन होगी इंजिनियरिंग ग्रैजुएट्स की TCS में नियुक्ति
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: glassdoor.com
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज अब इंजिनियरिंग कर चुके ग्रैजुएट्स को नौकरी देने के अपने तरीके में बदलाव करने जा रही है। TCS अब डिजिटल प्रक्रिया के तहत ही नियुक्ति किया करेगी। कपंनी अब कॉलेज-कैंपस में जाकर हायरिंग करने की बजाय ऑनलाइन टेस्ट के जरिए इंजिनियरिंग ग्रैजुएट्स की नियक्तियां करेगी। इसके लिए TCS ने 'नैशनल क्वॉलिफायर टेस्ट' नाम का एक पैन इंडिया ऑनलाइन टेस्ट शुरू किया है। इससे कंपनी की नियुक्ति प्रक्रिया 3 से 4 हफ्तों में पूरी हो जाती है।