x

''या तो मेट्रो ट्रेनों की संख्या बढ़ाओं या फिर किराया बढ़ाओं, हमें होती है दिक्कत''

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले एक यात्री ने DMRC से एक पत्र लिखकर गुजारिश की है कि मेट्रो इस बात को समझे कि यात्री कैसी स्थिति से गुजर रहा है। सामान्यत: या फिर खासतौर पर आपको पीक ऑवर्स में ज्यादा रश वाले मेट्रो स्टेशनों पर ट्रेनों की संख्या और फ्रीक्वेंसी में इजाफा करना चाहिए। या फिर किराया इतना बढ़ा दो, ताकि उतने ही लोग मेट्रो में सफर कर सकें, जो आसानी से उस खर्च को वहन कर सकते हों और जो आराम से मेट्रो में सफर कर सकें।