E trio Automobiles ने भारत में लांच की Retrofitted Cars, जानें खासियत
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: sgerendask
E-Trio ऑटोमोबाइल भारत में Retrofitted Electric Vehicles लॉन्च करने जा रहा है। तेलंगाना स्थित स्टार्ट-अप को Maruti Alto और WagonR हैचबैक के लिए Retrofitted Electric Car Kits प्रदान करने के लिए ARAI Approval प्राप्त करने वाली पहली भारतीय कंपनी कहा जाता है। कंपनी ने कहा कि इन Retrofitted Electric Cars को Gear की जरुरत नहीं है, क्योंकि ये Swift Acceleration के साथ आती हैं और ये कारें एक बार चार्ज होकर 150 km. तक चल सकती हैं।