x

चीन: ई-कॉमर्स कंपनी Alibaba ने 24 घंटे में बेच डाले 2.2 लाख करोड़ रु. के सामान

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Foshan Sourcing

चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ने अपनी सिंगल्स डे सेल में बिक्री के नए रिकॉर्ड बनाए हैं। अलीबाबा ने 24 घंटे की सेल के दौरान 213.5 अरब युआन (2.2 लाख करोड़ रुपए) के सामान बेच दिए। डॉलर में ये मूल्य 30.8 अरब डॉलर के बराबर है। कंपनी की ये सालाना सेल है। कंपनी की शुरुआती बिक्री में शाओमी, एप्पल और डायसन के प्रोडक्ट बिक्री के मामले में टॉप पर रहे। सेल शुरू होने के महज 85 सेकंड में ही कंपनी ने 7300 करोड़ रुपए के सामान बेच दिए थे।