x

Dubsamsh और MyFitnessPal के हैकर्स ने फिर चुराया 127 करोड़ लोगों का डेटा

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

हैकर्स, जो कुछ दिन पहले 620 करोड़ उपयोगकर्ताओं के व्यक्तिगत डेटा चोरी करने की वजह से चर्चाओं में थे, फिर से और अन्य उपयोगकर्ताओं के डेटा चोरी करने के लिए चर्चाओं में बने हैं। इस बार उन्होंने 8 वेबसाइटों से 127 करोड़ उपयोगकर्ताओं के व्यक्तिगत डेटा चुराया है। इससे पहले उन्होंने Dubsamsh और MyFitnessPal समेत 16 अन्य वेबसाइटों का डेटा चुराया था। इस बार फिर उन्होंने Ixigo और लाइव-वीडियो स्ट्रीमिंग साइट YouNow से डेटा चुराया है।