पाक-चीन के छक्के छुड़ाने के लिए तैयार है BVRAAM मिसाइल, DRDO ने 5 बार किया सफल परीक्षण
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: Twitter
15 साल के कठिन परिश्रम के बाद अब स्वदेश निर्मित भारत की पहली हवा से हवा में मार करने वाली BVRAAM 'अस्त्र' मिसाइल भारतीय वायुसेना में शामिल होने को तैयार है. वहीं DRDO को उम्मीद है कि IAF अपने सुखोई-30 के.आई. जेट के लिए करीब 200 मिसाइलों का आर्डर देगी. DRDO चीफ सतीश रेड्डी ने कहा- हम इसकी मारक क्षमता 110 से 160 किलोमीटर करने की दिशा में प्रयासरत हैं.