चीन की धमकी के बाद अमेरिका ने 300 अरब डॉलर के सामान पर बढ़ाया आयात शुल्क
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
अमेरिका-चीन में फिर से ट्रेड वॉर शुरू हुई, जिसका असर भारत पर पड़ रहा है। भारतीय शेयर बाजार 1500 अंक तक गिरा। अमेरिका ने कल चीन के 200 अरब डॉलर के आयात पर शुल्क 10% से बढ़ाकर 25% किया। वहीं अब 300 अरब डॉलर पर Import Duty बढ़ेगी। अमेरिका से चीनी वाणिज्य मंत्रालय दो-टूक बोला- चीन इसके खिलाफ जरूरी कदम उठाएगा और किसी भी अनुचित दबाव के सामने नहीं झुकेगा।