Bank Of Baroda में 1 अप्रैल से मिल जाएंगे Dena Bank और Vijaya Bank
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
बैंक ऑफ बड़ौदा में देना और विजया बैंक का विलय 1 अप्रैल से प्रभावी हो जाएगा। यानी, देना और विजया बैंक के ग्राहको के बैंक खाते अब बैंक ऑफ बड़ौदा में ट्रांसफर हो जाएंगे। देना और विजया बैंक के साथ विलय से पहले BoB को 5,000 करोड़ रुपये मिलेंगे। बता दें विलय के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा SBI और ICICI के बाद देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक बन जाएगा।