NDMC का QR Code Scan करने से होगा बिजली-पानी बिल पेमेंट
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
NDMC ने पानी और बिजली उपभोक्ताओं के लिए तत्काल बिल पेमेंट सिस्टम की शुरुआत की है। घर से स्मार्ट बिल पेमेंट सिस्टम में क्यूआर कोड के साथ स्माइली फ्रिज मैग्नेट है। उपभोक्ता अपने स्मार्टफोन की मदद से क्यूआर कोड स्कैन कर इन बिलों की पेमेंट कर सकते हैं। दिल्ली के रिटेल टेक स्टार्टअप SignCatch और Axis Bank ग्राहकों को 25 हजार फ्रिज मैग्नेट बांटेंगे। बता दें ग्राहक QR Code को तुरंत अपने बिलों के भुगतान के लिए स्कैन कर सकते हैं।