x

Air Pollution से निपटने के लिए दिल्ली IIT में बनाया गया Naso Filter

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Quint Fit

घरों में मच्छरों को आने से रोकने लिए और घर को एयर पॉल्यूशन से बचाने के लिए दिल्ली IIT की एक टीम ने एक कारगर तकनीक विकसित की है। दिल्ली IIT की टीम ने एंटी पॉल्यूशन विंडो तैयार किया है, जिसे इस टीम ने नेज़ो फिल्टर पॉल्यूशन नेट खिड़की नाम दिया है। ये घरों की आम खिड़कियों की तरह बिल्कुल नहीं है, इससे बारिश का पानी घर के अंदर दाखिल नहीं होता है। बता दें पॉलीमर, नैनोफाइबर से बनी ये विंडो नैनो टेक्नोल़ॉजी तरीके से तैयार की गई है।