x

बीते 5 साल में दोगुने हुए Debit Cards लेकिन ATM में सिर्फ 20% की बढ़ोतरी

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

जनधन योजना की शुरुआत के वक्त अगस्त 2014 में देश में करीब 42 करोड़ Debit Cards थे। लेकिन बीते 5 सालों में भारत में Debit Cards की संख्या दोगुने से भी अधिक हुई। फरवरी 2019 तक देश में 94 करोड़ Debit Cards हुए। हालांकि, ATM की संख्या कुल 20% वृध्दि के साथ 1.70 लाख से 2.02 लाख हुई। पिछले साल के मुकाबले ATM की संख्या 4 लाख घट गई है।